Bollywood News


'तानाजी' से 'सावित्री बाई' के रूप में काजोल का फर्स्ट लुक जारी

'तानाजी' से 'सावित्री बाई' के रूप में काजोल का फर्स्ट लुक जारी
ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'तानाजी' देखने के लिए अजय के फैन्स उतावले हुए जा रहे हैं और कल फिल्म का ट्रेलर भी जारी होने जा रहां है, ऐसे में निर्माताओं ने उत्सुकता को और बढाने के लिए अब फिल्म में तानाजी की पत्नी सावित्री बाई के किरदार में काजोल का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है जो की काफी दिलचस्प है.

काजोल ने कुछ देर पहले ही अपने इन्स्टाग्राम पर अपने किरदार का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा 'मैं आपको हारने नहीं दूंगी'. कहा जाता है की सावित्री बाई तानाजी की हिम्मत और ताकत थी और काजोल द्वारा लिखी यह यह लाइन यही बात दर्शाती है. देखिये पोस्टर -



बता दें तानाजी में अजय देवगन और काजोल के साथ ही सैफ अली खान, शरद केलकर, ल्युक केनी, पंकज त्रिपाठी, नेहा शर्मा, जगपति बाबु, देवदत्त नागे, पद्मावती राव और अजिंक्या राव भी हमें अहम् किरदारों में नज़र आने वाले हैं.

फिल्म का निर्देशन किया है ओम राउत ने और निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार. तानाजी का ट्रेलर कल जारी होने जा रहा है और यह रिलीज़ होगी 10 जनवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load