Bollywood News


'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने किया फर्स्ट लुक शेयर!

'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने किया फर्स्ट लुक शेयर!
आमिर खान के बारे में फैन्स को सबसे ज्यादा अगर कोई बात पसंद है तो वह ये की आमिर अपनी फिल्मों में अपने किरदारों को सिर्फ निभाते नहीं है बल्कि उन्हें जीते हैं. आमिर जल्द ही हमें अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाले हैं और फिल्म से उन्होंने थोड़ी देर पहले ही अपना लुक शेयर किया है जो की बहद दिलचस्प है.

जी, आमिर खान ने कुछ देर पहले ही ट्विटर पर फिल्म से लाल सिंह चड्ढा के किरदार में अपना लुक शेयर किया है जिसे देख के आपके मन में सिर्फ एक ही बात आएगी कि आमिर आखिर इतनी परफेक्शन से हर बार अपने किरदार में कैसे ढल जाते हैं. आमिर सरदारजी लुक बेहतरीन लग रहे हैं और पोस्टर साझा करते वक़्त उन्होंने लिखा "सतश्री अकाल जी, माय सेल्फ लाल, लाल सिंह चड्ढा". देखिये पोस्टर -



बता दें की लाल सिंह चड्ढा में आमिर के साथ एक बार फिर करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. 3 इडियट्स के बाद ये दोनों अब 10 साल बाद एक बाद साथ नज़र आएँगे जो आमिर के फैन्स की उत्सुकता का एक और बड़ा कारण हैं.

फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जगपति बाबु और मानव विज भी अहम् किरदार निभाते दिखेंगे. लाल सिंह चड्ढा के निर्देशक हैं आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार बनाने वाले अद्वैत चन्दन और निर्माता हैं आमिर खान, फैज़ल खान और किरण राव. यह फिल्म अगले साल 25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load