Bollywood News


'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी का हॉट फर्स्ट लुक!

'मलंग' से आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी का हॉट फर्स्ट लुक!
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी हमें जल्द ही मोहित सूरी की रोमांटिक थ्रिलर 'मलंग' में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आने के लिए तैयार है और फैन्स इस दिलचस्प जोड़ी को देखने के लिए बेताब हैं. आदित्य भी ये बात जानते हैं और इसीलिए उन्होंने फिल्म के एक शॉट से फैन्स के साथ अपनी और दिशा पाटनी की एक तस्वीर साझा की जिसमे दोनों एक साथ काफी हॉट लग रहे हैं.

आदित्य ने इन्स्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की जिसमे वे बिना शर्ट के अपने एब्स दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं और साथ दिशा पाटनी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. देख कर लगता है जैसे यह दृश्य फिल्म के किसी गाने का हो क्यूंकि दोनों के आस - पास लोग डांस करते नज़ आ रहे हैं. देखिये तस्वीर -

View this post on Instagram

MALANG

A post shared by @ adityaroykapur on



यह पहली बार होगा जब आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की ये हॉट जोड़ी किसी फिल्म में एक साथ दिखेगी और फिल्म के निर्देशक अगर मोहित सूरी हों तो लीड एक्टर और एक्ट्रेस की केमिस्ट्री भी ज़बरदस्त होना तय है.

मलंग में आदित्य और दिशा के साथ ही हमें अनिल कपूर, कुनाल खेमू और अमृता खानविलकर भी हमें एहम किरदार निभाते नज़र आएँगे. फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग और यह रिलीज़ होगी 24 फरवरी, 2020 को वैलेंटाइन डे पर.

End of content

No more pages to load