Bollywood News


कन्फर्म! जर्सी हिंदी रीमेक में शाहीद संग दिखेंगी मृणाल ठाकुर!

कन्फर्म! जर्सी हिंदी रीमेक में शाहीद संग दिखेंगी मृणाल ठाकुर!
ऋतिक रॉशान के साथ 'सुपर 30' और जॉन अब्राहम के साथ 'बाटला हाउस' में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर एक और बड़ी फिल्म में नज़र आने वाली हैं जो की तेलुगु सुपरहिट फिल्म जर्सी का हिंदी रीमेक होगी.

फिल्म में शाहीद कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगे या पहले ही कन्फर्म हो चूका है और अब मुख्य अभिनेत्री के रूप में मृणाल ठाकुर का नाम भी निर्माताओं ने फाइनल कर दिया है. यह पहली बार होगा जब मृणाल ठाकुर और शाहीद कपूर की जोड़ी ऑनस्क्रीन एक साथ नज़र आएगी.



बता दें की तेलुगु हिट 'जर्सी' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमे ननी और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे. फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए कई अभिनेत्रियों का नाम आगे आया था जिनमे तेलुगु अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था मगर अंत में यह रोल मृणाल ठाकुर कि झोली में गया.

जर्सी के हिंदी रीमेक का निर्देशन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर गौतम टिन्नौरी ही करेंगे और निर्माता होंगे अल्लू अरविन्द, अमन गिल और दिल राजू. इसकी शूटिंग इस साल दिसम्बर से शुरु होगी और फिल्म अगस्त 2020 तक रिलीज़ हो सकती है.

End of content

No more pages to load