अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते सुपरस्टार बन गए हैं जिन्होंने एक साल में बैक टू बैक दो 200 करोड़ी फ़िल्में दी हैं और कल रिलीज़ हुए उनकी आगामी कॉमेडी 'गुड न्यूज़' का ट्रेलर देख कर लगता है की तीसरी भी जल्द ही आने की तयारी में है. ऐसे में अक्षय के चाहनेवालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सुनने में आ रही है.
बात हो रही है अक्षय कुमार और यशराज स्टूडियोज़ की जो की मिल कर जल्द ही भरात के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसका नाम है 'पृथ्वीराज' और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में दिखेंगी पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर जिनकी यह डेब्यू बॉलीवुड फिल्म भी होगी.
लेकिन खुशखबरी यहाँ ख़त्म नहीं होती है बल्कि शुरु होती है. बॉलीवुड की हवाओं से उडती - उडती लेटेस्ट खबर ये आ रही है की अक्षय कुमार के साथ यशराज स्टूडियोज़ ने 3 फिल्मों की डील साइन की है जिनमे पृथ्वीराज पहली फिल्म होगी और इसके बाद अक्षय यशराज की 2 और फिल्मों में नज़र आएँगे.
भाई अगर ये सच साबित होता है तो अक्षय के फैन्स तो झूम ही उठेंगे. बता दें की अक्षय कुमार जल्द ही हमें करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी के साथ राज मेहता के निर्देशन में बन रही कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आएँगे. यह फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.
Tuesday, November 19, 2019 12:45 IST