अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक एक्शन फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर आखिरकार जारी हो ही गया है और ट्रेलर में वो सब कुछ है जिसकी आप एक मेगा बजट बॉलीवुड एक्शन फिल्म से उम्मीद कर सकते हैं जिसे देखने के बाद आप से भी फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं किया जाएगा.
छत्रपति महाराज के जांबाज़ सेनापति तानाजी मालुसरे (अजय देवगन) और वीर मराठाओं के औरंगजेब के सेनापति उदय भान सिंह (सैफ अली खान) के साथ 'कोंढाणा' जीतने के लिए हुए हुए युद्ध की भव्य गाथा दिखलाती इस फिल्म का ट्रेलर, ज़बरदस्त एक्शन, वीएफएक्स और भव्यता से भरा हुआ है.
फिल्म के सभी कलाकार अपने - अपने किरदारों में बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं खासकर सैफ अली खान जो की ट्रेलर में उदय भान सिंह के रूप में अपनी एक्टिंग से आपका ध्यान खींचने में सबसे ज्यादा कामयाब रहते हैं. देखिये ट्रेलर -
तानाजी ट्रेलर: तानाजी मालुसरे और मराठाओं की वीरता और जज़्बे की भव्य गाथा!
Tuesday, November 19, 2019 14:46 IST
बता दें की 'तानाजी' में अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ ही, काजोल, शरद केलकर, ल्युक केनी, पद्मावती, जगपति बाबु, देवदत्त नागे, पंकज त्रिपाठी, नेहा शर्मा और अजिंक्य राव भी हमें अहम् किरदार निभाते नज़र आएँगे.
फिल्म का निर्देशन किया है ओम राउत ने और न्रिमाता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार और क्रिशन कुमार. तानाजी 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी.


