Bollywood News


अप्रैल 2020 से शाहरुख़ शुरु करेंगे इस फिल्म की शूटिंग?

अप्रैल 2020 से शाहरुख़ शुरु करेंगे इस फिल्म की शूटिंग?
'ज़ीरो' के बाद से शाहरुख़ खान के फैन्स उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए तरस गए हैं और उन्होंने अब तक अपनी आगामी फिल्म को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है मगर वे कुछ कहें या न कहें लेकिन ख़बरों का बाज़ार हमेशा गर्म रहता है और बहुत बार यही ख़बरें आगे चल कर सच भी साबित हो जाती हैं और इसीलिए शाहरुख़ के बारे में कोई भी अफवाह फैन्स से अनदेखी नहीं की जाती.

बात चली है तो बता दें की कुछ महीने पहले खबर आई थी शाहरुख़ आखिरकार राजकुमार हिरानी के साथ काम करने के लिए राज़ी हो गए हैं और अपनी अगली फिल्म वे उन्ही के साथ करने वाले हैं. फिल्म की कहानी या टाइटल की कोई खबर नहीं आई थी मगर अब इस मामले में एक नयी बात सुनने को मिल रही है.

वो ये, की शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी के साथ इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल के महीने से शुरु करने वाले हैं. जी हाँ, अब अगर ऐसा है तो जल्द ही शाहरुख़ इस फिल्म को घोषणा भी कर ही देंगे और सच जानने के लिए आपको जो करना है उसे कहते है इंतज़ार.

बता दें राजकुमार हिरानी लम्बे समय से शाहरुख़ के साथ काम करना चाहते हैं, उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स भी शाहरुख़ को ऑफर की थी मगर शाहरुख़ का कहना था की वे उन किरदारों में जचेंगे नहीं और फिर वे फ़िल्में संजय दत्त और आमिर खान के पास चली गयी थी.

End of content

No more pages to load