Bollywood News


ताइवान में चला 'छिछोरे' का जादू, पहले हफ्ते कमाए इतने करोड़!

ताइवान में चला 'छिछोरे' का जादू, पहले हफ्ते कमाए इतने करोड़!
नितेश तिवारी की छिछोरे ने भारत में कमाल का प्रदर्शन किया और 150 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमायी की थी और भारत के बाद अब यह फिल्म ताइवान में भी धमाल मचा रही है. जी हाँ, छिछोरे को ताइवान में भी दर्शकों का अच्छा रेस्पौंस मिल रहा है और 1 हफ्ते में इसने बढ़िया कमाई भी कर ली है.

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म ताइवान में 15 नवम्बर को रिलीज़ हुई थी और पहले 7 दिनों में इसने 165000 डॉलर्स यानी लगभग 1.18 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्विटर के ज़रिये दी -



बता दें की छिछोरे सात दोस्तों की कहानी है जो की कॉलेज ख़त्म होने के कई साल बाद एक बार फिर मिलते हैं और पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यु मिले थे और इसने भारत में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

छिछोरे में सुशांत और श्रद्धा के साथ ही वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, नवीन पोलीशेट्टी, तुषार पाण्डेय, सहर्ष कुमार, और मोहम्मद समद भी अहम् किरदारों में नज़र आये थे. छिछोरे का निर्देशन किया है नितेश तिवारी ने और निर्माता हैं साजिद नडीआवाला.

End of content

No more pages to load