Bollywood News


100 करोड़ के पार पहुंची आयुष्मान की 'बाला'

100 करोड़ के पार पहुंची आयुष्मान की 'बाला'
आयुष्मान खुर्राना की लगातार आठवीं हिट फिल्म 'बाला' भी अब आखिर कार 100 करोड़ क्लब में शामिल हो ही गयी और शतक लगाने में कामयाब रही. फिल्म ने कल 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस से अब तक कुल 100.15 करोड़ रुपये जुटा लिए.

बाला आयुष्मान की सेकंड हाईएस्ट ओपनर बनी थी. फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली थी और पहले हफ्ते 72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दुसरे हफ्ते भी बढ़िया परफॉर्म करते हुए फिल्म ने 26.56 करोड़ रुपये जुटाए और आखिर कल यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो ही गयी. इसके साथ ही फिल्म ने दुनियाभर में 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.



बाला आयुष्मान खुराना की लगातार आठवीं हिट फिल्म है साथ ही 'बधाई हो' और 'ड्रीम गर्ल' के बाद 100 करोड़ क्लब में जगह बनाने वाली लगातार तीसरी फिल्म भी है. आयुष्मान के साथ -साथ बाला में पहली बार फिर यामी गौतम और भूमि पेड्नेकर एक साथ मुख्य भूमिकाओं में नज़र आये हैं

बाला का निर्देशन किया है अमर कौशिक ने और निर्माता हैं दिनेश विजन. फिल्म 8 नवम्बर को रिलीज़ हुई थी और आयुष्मान के करियर की दूसरी हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म बन गयी है. जल्द ही आयुष्मान हमें अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो - सिताबो' में नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load