अक्षय कुमार हाल ही में अपने करियर के पहले म्यूजिक विडियो 'फिलहाल' में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन के साथ नज़र आये और गाना रिलीज़ होने के कुछ घंटों में ही ट्विटर और यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ गया था और अब फिलहाल ने रिलीज़ के सिर्फ 13 दिनों में ही एक नया कीर्तिमान बना लिया है.
फिलहाल के विडियो को सिर्फ 13 दिन में ही यूट्यूब पर 200 मिलियन यानी 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है जो की सबसे तेज़ इस आंकडे तक पहुँचने वाले विडियो में से एक है. यह अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की रोमांटिक केमिस्ट्री और बी प्राक की जादुई आवाज़ का ही कमाल है जो 3 हफ्ते से भी कम समय में ही गाना को इतने व्यूज मिले हैं. आपने नहीं देखा है तो अब देखिये विडियो -
'फिलहाल' को लिखा और कंपोज़ किया है जानी ने और गाया व म्यूजिक दिया है है बी प्राक ने. विडियो से कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक शानदार एंट्री की है. विडियो में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन दोनों की ही केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आ रही है और और बैकग्राउंड में बी प्राक की खूबसूरत आवाज़ इस गाने को और भी मनमोहक बना देती है.
फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार हमें जल्द ही राज मेहता के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आएँगे जिसमे वे 10 साल के बाद करीना कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा आडवाणी भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे और यह रिलीज़ होगी 27 दिसम्बर को.
Saturday, November 23, 2019 15:09 IST