ऋतिक रॉशान ने 2 साल बाद इस साल स्क्रीन पर अपनी फिल्म 'सुपर 30' से वापसी की जिसमे उन्होंने गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले आनंद कुमार का किरदार निभाया और उनकी कहानी दुनिया तक पहुंचाई. लोगों को ये कहानी ख़ूब भाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली.
इसके बाद 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई ऋतिक रॉशान और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर'. रितिक को कई साल बाद एक्शन करते देखने के लिए जनता बेहद उत्सुक थी और 'वॉर' उनकी उम्मीदों पर खरी भी उतरी. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया और दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके यह ऋतिक के करियर की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म बन गयी.
ऐसे में कोई भी अभिनेता अपनी फीस तो बढ़ाएगा ही सो ऋतिक ने ये काम भी अब कर दिया है. हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है की ऋतिक ने अपनी फीस कितनी बढाई है मगर ऋतिक आम तौर पर एक फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं और फिल्म के प्रॉफिट का एक शेयर भी.
खबर है ऋतिक अब परदे पर अपनी सुपर हीरो फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'कृष' के अगले पार्ट में नज़र आएँगे जिस पर जल्द ही काम शुरु हो सकता है और इस बार हमें फिल्म में ऋतिक रॉशान के साथ कृति खरबंदा भी अहम् किरदार में नज़र आ सकती हैं.