Bollywood News


'वॉर' ने कमाए 300 करोड़ तो ऋतिक रॉशन ने बढाई फीस!

'वॉर' ने कमाए 300 करोड़ तो ऋतिक रॉशन ने बढाई फीस!
जी हाँ, बॉलीवुड के सुपरस्टार और 300 करोड़ क्लब के नए सदस्य ऋतिक रॉशान ने फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है. ऋतिक रॉशन 2017 में 'काबिल' के बाद इस साल सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे अरसे बाद दिखाई दिए और लगातार 2 ब्लॉकबस्टर फ़िल्में भी दे डाली. अब ऐसे में फीस बढ़ाना तो बनता भी हैं भई.

ऋतिक रॉशान ने 2 साल बाद इस साल स्क्रीन पर अपनी फिल्म 'सुपर 30' से वापसी की जिसमे उन्होंने गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले आनंद कुमार का किरदार निभाया और उनकी कहानी दुनिया तक पहुंचाई. लोगों को ये कहानी ख़ूब भाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली.

इसके बाद 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई ऋतिक रॉशान और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर'. रितिक को कई साल बाद एक्शन करते देखने के लिए जनता बेहद उत्सुक थी और 'वॉर' उनकी उम्मीदों पर खरी भी उतरी. फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया और दुनिया भर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके यह ऋतिक के करियर की हाईएस्ट ग्रोस्सिंग फिल्म बन गयी.

ऐसे में कोई भी अभिनेता अपनी फीस तो बढ़ाएगा ही सो ऋतिक ने ये काम भी अब कर दिया है. हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है की ऋतिक ने अपनी फीस कितनी बढाई है मगर ऋतिक आम तौर पर एक फिल्म के लिए 25-30 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं और फिल्म के प्रॉफिट का एक शेयर भी.

खबर है ऋतिक अब परदे पर अपनी सुपर हीरो फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'कृष' के अगले पार्ट में नज़र आएँगे जिस पर जल्द ही काम शुरु हो सकता है और इस बार हमें फिल्म में ऋतिक रॉशान के साथ कृति खरबंदा भी अहम् किरदार में नज़र आ सकती हैं.

End of content

No more pages to load