आशुतोष गोवारिकर अपनी फिल्मों को बड़े और भव्य स्केल पर बनाने के लिए जाने जाते हैं और जल्द ही वे काफी समय के बाद अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' लेकर आने वाले हैं जिसमे हमें अर्जुन कपूर और कृति सेनन पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगे.
फिल्म के गाने 'मन में शिवा' का विडियो जारी कर दिया गया है और गाने के तरह ही इसका विडियो भी काफी भव्य है. मन में शिवा को गाया है कुनाल गांजावाला, दीपंशी नागर और पद्मनाभ गायक्वाड ने, लिखा है जावेद अख्तर ने और म्यूजिक दिया है अजय - अतुल ने. देखिये विडियो -
पानीपत में हमें अर्जुन कपूर, और कृति सेनन के साथ ही संजय दत्त, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे, जीनत अमान, साहिल सलाथिया, कुनाल कपूर, नवाब शाह, सुहासिनी मुलय के साथ ही और भी कई कलाकार एहम किरदारों में नज़र आएँगे.
फिल्म का निर्देशन किया है आशुतोष गोवारिकर ने और निर्माता हैं सुनीता गोवारिकर और रोहित शेलात्कर. पानीपत हमें 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी और यह फिल्म कार्तिक आर्यन, आनन्या पांडे और भूमि पेड्नेकर की 'पति पत्नी और वो' के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी.
Monday, November 25, 2019 12:58 IST