अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग ख़त्म हुए एक साल से ऊपर हो चुका है मगर अब तक फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में इससे जुड़े किसी भी शख्स ने कोई शब्द नहीं कहा है. ऐसे में आखिर अर्जुन कपूर की इस फिल्म से जुडी एक खबर सुनने में आ रही है.
हाल ही में एक अर्जुन ने अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' के प्रोमोशन के वक़्त 'संदीप और पिंकी' से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की यशराज फिल्म्स 'मर्दानी 2' की रिलीज़ के बाद ही 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज़ डेट जारी करेगा. मतलब मर्दानी 2, 13 दिसम्बर को रिलीज़ होगी जिसके बाद ही अर्जुन - परिनीति की इस फिल्म का कोई हाल चाल मिलेगा.
बता दें की अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा 'इशक्ज़ादे' के 7 साल बाद एक साथ नज़र आने वाले थे मगर 'संदीप और पिंकी फरार' जो की इस साल रिलीज़ होनी थी अब अगले साल ही देखने को मिलेगी. अर्जुन से जब ये सवाल पूछा गया की क्या यह फिल्म सीधा डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी तो इसके जवाब में अर्जुन ने कहा की "अगर आपकी आदि (आदित्य चोपड़ा) से मुलाकात हुई है और उन्होंने आपसे ऐसा कहा है तो!".
फ़िल्मी परदे पर अर्जुन कपूर जल्द ही आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' में सदाशिव भाऊ के किरदार में नज़र आएँगे और उनके साथ कृति सेनन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में दिखेंगे. पानीपत में मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे, जीनत अमान, कुनाल कपूर, नवाब शाह और भी कई कलाकार एहम किरदारों में नज़र आएँगे और यह 6 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.
Tuesday, November 26, 2019 12:22 IST