Bollywood News


नवाज़ुद्दीन की वेब सीरीज 'म्क माफिया' को मिला बेस्ट ड्रामा का एमी अवार्ड!

नवाज़ुद्दीन की वेब सीरीज 'म्क माफिया' को मिला बेस्ट ड्रामा का एमी अवार्ड!
कुछ दिन पहले ही यह खबर ये थी की 'सेक्रेड गेम्स' के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अंतरराष्ट्रीय वेब सिरीज़ 'म्क माफिया' को भी 2019 एमी अवार्ड्स के लिए नोमोनेट किया गया है और अब आखिरकार नवाज़ुद्दीन और उनके फैन्स के लिए ज़बरदस्त गुड न्यूज़ आ ही गयी है.

म्क माफिया को 2019 एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जी हाँ, नवाज़ुद्दीन की अवार्ड सेरेमनी से अपनी तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी और म्क माफिया की पूरी टीम समेत डायरेक्टर जेम्स वॉटकिंस को धन्यवाद कहा. देखिये ट्वीट -



तस्वीरों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 'म्क माफिया' के निर्देशक जेम्स वॉटकिंस के साथ हाथ में एमी अवार्ड लिए हुए बेहद खुश नज़र आ रहे हैं और नवाज़ के फैन्स की उनकी इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हुए और उन्हें इसके लिए बधाई देते हुए नज़र आये.

फ़िल्मी परदे की बात करें तो नवाज़ुद्दीन की हालिया रिलीज़ फिल्म 'मोतीचूर - चकनाचूर' थी जो की बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में नाकाम रही. वे हमें जल्द ही तनिष्ठा चैटर्जी की फिल्म 'रोम रोम में' दिखेंगे और इसके बाद वे शमस नवाब सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चूड़ियाँ' में तमन्ना भाटिया के साथ नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load