इमरान हाश्मी और हिमेश रेशम्मिया की अद्भुत जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में सुपरहिट म्यूज़िक दिया है और एक वक़्त था जब इमरान हाश्मी की हर फिल्म में हिमेश रेशम्मिया का गाना होता ही होता था और दोनों की जोड़ी भी सिल्वर स्क्रीन पर ख़ूब जचती थी.
अब 12 साल बाद एक बार फिर इमरान हाश्मी और हिमेश रेशम्मिया एक साथ काम करने जा रहे हैं और इमरान की आगामी हॉरर फिल्म 'द बॉडी' के लिए हिमेश रेशम्मिया उनकी 2006 की फिल्म 'अक्सर' के सुपरहिट गाने 'झलक दिखला जा' को रीक्रिएट करने वाले हैं.
जी हाँ, सही पढ़ रहे हैं आप. सुनने में आ रहा है की इस गाने को फिल्म में शामिल करने का फैसला इमरान का ही था, और उनका मानना है की फिल्म का म्यूजिक लोगों को कहानी से जोड़ने में कारगर होता है इसलिए उन्होंने काफी सोच विचार के बाद इस गाने का चुनाव किया. गाने का टीज़र भी जारी कर दिया गया है, देखिये -
इसके रीक्रिएटेड वर्ज़न की ज़िम्मेदारी म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची को दी गयी है और जल्द ही हमें 'झलक दिखला जा रीलोडेड' का पूरा विडियो देखने को मिलने वाला है. बता दें 'द बॉडी' एक हॉरर फिल्म है ज्सिमे इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर पहली बार एक साथ नज़र आएँगे. फिल्म का निर्देशन किया है मलयालम फिल्मकार जीतू जोसफ ने जिनकी यह डेब्यू हिंदी फिल्म है. द बॉडी 13 दिसम्बर को रिलीज़ होगी.
Tuesday, November 26, 2019 13:29 IST