कुनाल खेमू की कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस' जो की पहले सितम्बर में रिलीज़ होने वाली थी रिलीज़ से पहले ही पोस्टपोन कर दी गयी थी और खबर आ रही थी की अब ये फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर पर रिलीज़ की जाएगी मगर अब आखिरकार साफ़ हो गया है की लूटकेस थिएटर्स में ही रिलीज़ होगी.
जी हाँ, और फिल्म को नयी रिलीज़ डेट भी मिल गयी है, लूटकेस के निर्माताओं ने अब इसे पांच महीने बाद 10 अप्रैल 2020 को रिलीज़ करने फैसला किया है जो की काफी हैरान करने वाला है क्यूंकि अक्सर जिन फिल्मों को इतना देर से रिलीज़ किया जाता है वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित होती हैं और ये कुनाल खेमू की लीड रोल में कमबैक फिल्म है.
बता दें की लूटकेस को पहले 16 सितम्बर को रिलीज़ किया जाना था मगर किन्ही कारणों से इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया था. राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक कॉमेडी - ड्रामा है जिसमे कुनाल खेमू और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे साथ ही विजय राज़, रणवीर शोरे, गजराज राव और आर्यन प्रजापति भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.
यह फिल्म कुछ गैंग्स्टर्स के एक पैसों से भरे सूटकेस के बारे में है जो एक व्यक्ति को मिलता है और उसकी पूरी ज़िन्दगी उथल - पुथल होके रह जाती है. लूटकेस के निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज और यह रिलीज़ होगी 10 अप्रैल 2020 को.
Wednesday, November 27, 2019 12:22 IST