Bollywood News


'कमांडो 3' का एक्शन-पैक्ड स्नीक पीक विडियो जारी!

'कमांडो 3' का एक्शन-पैक्ड स्नीक पीक विडियो जारी!
'कमांडो' और 'कमांडो 2' के बाद विद्युत् जमवाल अब हमें 'कमांडो 3' में ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नज़र आने वाले हैं जिसे देखने के लिए विद्युत् के फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज़ होने में 2 ही दिन का समय बाकी है और इसी बीच फैन्स की उत्सुकता बढाने और आपको फिल्म की एक झलक दिखाने के लिए 'कमांडो 3' का स्नीक - पीक विडियो जारी किया गया है.

विडियो में विद्युत् जमवाल एक ज़बरदस्त एंट्री करते हुए और और स्कूल में पढने वाली लड़कियों को के साथ बद्सूली करने वाले कुछ मनचले पहलवानों की एक्शन - पैक्ड धुलाई करते हुए नज़र आ रहे हैं. अगर आपने अब तक कमांडो 3 देखने का प्लान नहीं बनाया था तो ये विडियो देखने के बाद ज़रूर बना लेंगे. देखिये -



कमांडो 3 में विद्युत् जमवाल के साथ अदा शर्मा और अंगीरा धर भी हमें मुख्य किरदार निभाती नज़र आएंगी. साथ ही गुलशन देवैया, राजेश तैलंग और भी कई कलाकार हमें फिल्म में अहम् किरदार निभाते दिखेंगे.

फिल्म का निर्देशन किया है आदित्य दत्त ने और निर्माता हैं विपुल अमृतलाल शाह और रिलायंस एंटरटेनमेंट. कमांडो 3 हमें इस शुक्रवार 29 नवम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load