इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर की आगामी हॉरर फिल्म 'द बॉडी' में इमरान और हिमेश रेशम्मिया की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर साथ मिलकर धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म में 2006 में आई इमरान की फिल्म 'अक्सर' के सुपरहिट गाने 'झलक दिखला जा' को रीक्रिएट किया गया है और गाने का विडियो भी अब जारी हो गया है जिसमे इमरान एक बार फिर अपना जादू बिखेरते नज़र आ रहे हैं.
हिमेश रेशम्मिया की आवाज़ इमरान पर ऐसे फिट बैठती है जैसे वह इमरान की ही आवाज़ हो और उन्हें 'झलक दिखला रीलोडेड' पर उनका सिग्नेचर डांस स्टेप करते हुए देखना फैन्स के लिए के लिए ट्रीट से कम नहीं है. गाने का ये वर्ज़न और विडियो दोनों ही बेहद बढ़िया है और हिमेश की आवाज़ के साथ इमरान की मौजूदगी आपकी यादें ताज़ा कर देगी. देखिये -
बता दें की 'द बॉडी' एक हॉरर - थ्रिलर फिल्म है जिसमे इमरान हाशमी और ऋषि कपूर पहली बार हमें साथ काम करते हुए नज़र आएँगे. फिल्म में सोभित धुलिपाला और वेदिका भी अहम् किरदार निभाती नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन किया है जीतू जोसफ ने और निर्माता हैं वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और सुनील खेतरपाल. यह फिल्म हमें 13 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
Wednesday, November 27, 2019 13:46 IST