हाल ही में ख़बर आई 'बिग बॉस' सीजन 13 को मिलने वाले ज़बरदस्त रेस्पौंस को देखते हुए शो के निर्माताओं ने इसे 5 हफ्ते और बढाने का फैसला किया है मगर सलमान के पास इन एक्स्ट्रा 5 हफ़्तों के लिए डेट्स नहीं थी और उन्होंने मनाने के लिए सलमान खान को शो के निर्माताओं ने एक मोटी रकम दी है जिसके बाद सलमान इसके लिए राज़ी हुए.
सुनने में आ रहा था की सलमान खान हर एक्स्ट्रा एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये ले रहे हैं, फिर कुछ समय बाद खबर आई की सलमान 2 नहीं बल्कि 6.5 करोड़ रुपये ले रहे हैं मगर लेटेस्ट ख़बरों की मानी जाए तो 2 या 6.5 नहीं बल्कि सलमान बिग बॉस के हर एक एक्स्ट्रा एपिसोड के लिए 8.5 करोड़ रुपये ले रहे हैं.
जी हाँ, सलमान एक फिल्म से 50 करोड़ के आस पास कमाई कर लेते हैं ऐसे में बिग बॉस के 5-6 एक्स्ट्रा एपिसोड से 40-50 करोड़ रुपये कमाने तो बनते हैं भाई. आखिर इस काम के लिए सलमान को अपना बेहद कीमती वक़्त निकालना पड़ेगा वो भी तब जब उन्हें 'दबंग 3' का प्रमोशन और 'राधे' की शूटिंग भी साथ - साथ करनी है.
बता दें की सलमान इससे पहले भी बिग बॉस के पिछले कई सीज़न के अंत के दौरान ऐसा कह चुके हैं की शो के विवादास्पद कंटेंट और प्रतिभागियों के अजीब बर्ताव के कारण वे अगले सीजन में नहीं दिखाई देंगे मगर हर बार उनकी फीस बढ़ा दी जाती है और वे फिर बिग बॉस को वापस होस्ट करते हुए नज़र आते हैं.
Wednesday, November 27, 2019 16:15 IST