कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, और अनन्या पांडे जल्द ही 1978 की फिल्म 'पति पत्नि और वो' का जादू फिर से चलाने के लिए तैयार हैं अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो में और जैसे - जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है फैन्स इसे देखने के लिए और उतावले हुए जा रहे हैं.
फिल्म की रिलीज़ से पहले निर्माताओं ने फिल्म से रोमांस, प्यार, और दिल के दर्द को बयाँ करता गाना 'दिलबारा' जारी कर दिया है और अगर आप भी कभी किसी के प्यार में तडपे हैं तो आप चिंटू त्यागी उर्फ़ कार्तिक आर्यन का दर्द ज़रूर समझेंगे जो की विडियो में अपनी पत्नी वेदिका त्रिपाठी के लिए तरसते नज़र आ रहे हैं.
इस गाने को खूबसूरती से कंपोज़ किया और गाया है साचेत टंडन और परम्परा ठाकुर ने और इसे लिखा है नवी फिरोजपुरवाला ने. देखिये विडियो -
‘पति पत्नी और वो’ से इमोशनल गाना 'दिलबरा' हुआ जारी
Wednesday, November 27, 2019 16:17 IST
पति पत्नी और वो एक आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिकाओं में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे और सहायक भूमिका में अपारशक्ति खुराना, राजेश शर्मा और कई अन्य कलाकार नज़र आएँगे.
फिल्म का निर्देशन किया है मुदस्सर अजीज ने और निर्माता हैं भूषण कुमार, रेणु रवि चोपड़ा, जूनो चोपड़ा और कृष्ण कुमार. पति पत्नी और वो हमें 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.


