बॉलीवुड डायरेक्टर डुओ राज एंड डीके जो की 'शोर इन द सिटी', 'गो गोवा गॉन' और 'स्त्री' जैसी हिट फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं हालिया ख़बरों के अनुसार शाहरुख खान की अगली फिल्म डायरेक्ट करेंगे जिसकी शूटिंग अगले साल जनवरी के महीने से शुरु की जाएगी.
फिलहाल के लिए तो ये खबर सिर्फ बॉलीवुड की हवाओं में ही उड़ रही है और इसमें कितनी सच्चाई है कितनी नहीं इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. बता दें इस समय शाहरुख़ के कई फिल्म डायरेक्टर्स के साथ काम करने की ख़बरें आ रही हैं जिनमे राजकुमार हिरानी और साउथ के एक्शन डायरेक्टर एटली शामिल हैं.
काफी समय से शाहरुख़ के राजकुमार हिरानी के साथ एक कॉमेडी - ड्रामा फिल्म में काम करने की ख़बरें आ रही हैं और हाल ही में इस फिल्म के बारे में ये बात भी कही गयी की शाहरुख़ अगले साल अप्रैल से इसकी शूटिंग शुरु करने वाले हैं. गौरतलब है शाहरुख़ के साथ राजकुमार हिरानी लम्बे समय से काम करना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह हिरानी और शाहरुख़ दोनोके फैन्स के लिए ही गुड न्यूज़ होगी.
दूसरी तरफ शाहरख के साउथ के डायरेक्टर एटली की एक्शन फिल्म में भी काम करने की खबरें हैं जिसे लेकर फैन्स और ज्यादा उत्सुक हैं क्यूंकि शाहरुख़ ने काफी समय से कोई एक्शन फिल्म नहीं की है. ऐसे में ये देखना मजेदार रहेगा की आखिर शाहरुख़ इनमे से किस फिल्म की घोषणा करते हैं. बता दें की शाहरुख़ आखिरी बार आनंद राय की 'ज़ीरो' में नज़र आये थे जोकि बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही थी.
Thursday, November 28, 2019 14:12 IST