Bollywood News


नेटफ्लिक्स की 'घोस्ट स्टोरीज़' की रिलीज़ डेट जारी!

नेटफ्लिक्स की 'घोस्ट स्टोरीज़' की रिलीज़ डेट जारी!
नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज़' में एक साथ काम करने वाले डायरेक्टर्स करण जोहर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप एक बार फिर हमें नेटफ्लिक्स की आगामी हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' में डराने के लिए आ रहे हैं और डराने के लिए उन्होंने कौन सा दिन चुना है ये फाइनल हो गया है.

थोड़ी देर पहले ही करण जोहर ने ट्वीट करके घोस्ट स्टोरीज़ का एक टीज़र शेयर किया जिसमे वे, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बैनर्जी हमें इस फिल्माने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए और रिलीज़ डेट बताते नज़र आ रहे हैं. घोस्ट स्टोरीज हमें नए साल यानी 1 जनवरी को रात 12 बजे डराने आ रही है. देखिये विडियो -



बता दें की घोस्ट स्टोरीज़ 4 अलग - अलग शॉर्ट फिल्मों का मिश्रण होगी जिसे चार अलग - अलग निर्देशक डायरेक्ट करेंगे. करण जोहर की फिल्म में हमें मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी जिनकी उन्होंने ट्वीट करके एक झलक भी शेयर की -



मृणाल ठाकुर के साथ करण जोहर की शॉर्ट फिल्म में हमें 'लैला मजनू' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे और यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर दिखेगी 1 जनवरी 2020 को रात 12 बजे.

End of content

No more pages to load