दरअसल जयललिता की भांजी दीपा बिना इजाज़त के जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने के मामले को लेकर मद्रास हाई कोर्ट गयी थी जहाँ कोर्ट ने उनके हक में फैसला देते हुए उन्हें ऐसी किसी भी फिल्म जी जयललिता के जीवन पर आधारित है और बिना इजाज़त के बन रही है उसके खिलाफ केस करने करने की इजाज़त दे दी है.
इस फैसले से कंगना रनौत की यह फिल्म अब मुसीबत में पड़ गयी है और इसका भविष्य अब खतरे में नज़र आ रहा है और दीपा अब फिल्म के निर्देशक एएल विजय और निर्माताओं पर केस कर सकती हैं. दीपा का कहना है की फिल्मकारों को जयललिता की ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने से पहले उनके परिवार की अनुमति लेनी चाहिए थी.
खबर के मुताबिक़ अब कई फिल्मकार जो की इसी टॉपिक पर फिल्म बना रहे हैं सबको कोर्ट की तरफ से नोटिस गया है. अब ऐसे में 'थलाइवी' की टीम का अगला कदम क्या होगा यह देखने लायक होगा. बता दें की थलाइवी 26 जून, 2020 को रिलीज़ होगी.