अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की कॉमेडी फिल्म सीरीज़ 'हेरा - फेरी' के तीसरे पार्ट का फैन्स 13 साल से इंतज़ार कर रहे हैं. पिछले काफी समय से ख़बरें आ रही हैं की फिल्म पर काम चल रहा है और जल्द ही यह फ्लोर पर भी जा सकती है और अब आखिर हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरु होने को लेकर एक बात सामने आ रही है जिसे सुन कर फैन्स का उत्साह थामे नहीं थामेगा.
खबर है की हेरा फेरी 3 की शूटिंग अगले साल अक्टूबर के महीने से शुरु होगी, लेकिन सबसे अच्छी खबर ये नहीं है बल्कि ये है की हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार भी नज़र आएँगे. काफी समय से ये सुनने में आ रहा था की हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार काम नहीं करेंगे मगर ये खबर अक्षय के फैन्स के लिए राहत की तरह आई है.
अब इस बात में कितनी सच्चाई है कितनी नहीं इसके बारे में अब तक कोई पुष्टि नही हो पायी है. लेकिन अगर ये बात सच साबित होती है तो अक्षय के फैन्स के लिए ये दिवाली से कम नहीं होगी जिन्हें 13 साल बाद फिर राजू, बाबु भैया और श्याम की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर नज़र आएगी.
बता दें की 'हेरा फेरी' साल 2000 में रिलीज़ हुई थी और इसका सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' 2006 में. पहली फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और दूसरी का नीरज वोहरा ने जो की अब इस दुनिया में नहीं रहे तो ऐसे में 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन प्रियदर्शन ही करते नज़र आ सकते हैं.
Friday, November 29, 2019 13:34 IST