आयुष्मान खुर्राना बॉक्स ऑफिस पर मनी मेकर के रूप में उभर कर आये हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'बाला' अयुश्मान की लगातार सातवीं हिट फिल्म बन गयी. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि आयुष्मान ने बैक टू बैक इतनी हिट फ़िल्में देने और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है और अब उन्होंने ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए भी फीस में इजाफा कर दिया है.
जी हाँ, आयुष्मान ने फिल्मों के बाद अब अपनी ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए फीस भी दुगनी से ज्यादा कर दी है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान जो की पहले एक ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए 1 से 1.5 करोड़ रुपये के आस - पास चार्ज करते थे अब 2.5 - 3.5 करोड़ रुपये के बीच चार्जे कर रहे हैं.
फिलहाल आयुष्मान की झोली में लगभग 20 ब्रांड्स हैं जिनमे मोबाइल फ़ोन से लेकर खाने - पीने का सामान और ग्रूमिंग प्रोडक्ट शामिल हैं. आयुष्मान यंग जेनरेशन के गिने चुने एक्टर्स में से हैं जिनकी फ़िल्में पूरी फॅमिली देखती है और इसलिए उनकी रीच भी काफी बढ़ गयी है ऐसे में फीस बढ़ाना भी बढ़ता है.
बता दें की आयुष्मान खुर्राना ने लगातार सात हिट फ़िल्में दी हैं जिनमे से 3 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस किया है. जल्द ही आयुष्मान हमें हितेश केवल्या की 'शुभ मगल ज्यादा सावधान' और शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आएँगे.
Saturday, November 30, 2019 14:22 IST