आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' रिलीज़ होने से कुछ दिन पहले ही विवाद में फंस गयी है. खबर के मुताबिक फिल्म में कृति सेनन के किरदार द्वारा बोले गए एक डायलाग जिसमे वे 'मस्तानी को पेशवा बाजीराव की दूसरी औरत' कहती हैं इसे लेकर पेशवा के वंशज ने आपाती जताई है और इसे फिल्म से हटाने की मांग की है.
पेशवा के आठवें पीढ़ी के वंशज नवाबज़ादा शादाब अली बहादुर ने 'पानीपत' के निर्माताओं सुनीता गोवारिकर, रोहित शेलात्कर और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को इस डायलाग को लेकर नोटिस भेजा है और इसे विवादित बताते हुए इसे फिल्म से हटाने की मांग की है अगर ऐसा नहीं होता है तो वे कोर्ट जाएँगे.
नवाबजादा का कहना है की फिल्म के यह डायलाग आपत्तिजनक है और इससे मराठा इतिहास की एक गलत छवि पेश होती है और मस्तानी साहिबा के साथ ही पेशवा बाजीराव की भी बदनामी होती है. मस्तानी पेशवा की दूसरी औरत नहीं बल्कि उनकी पत्नी थी और ये डायलाग फिल्म से हटने चाहिए.
इससे पहले भी फिल्म कहानी चुराने के आरोप में फंस चुकी है और अब एक नया विवाद. बता दें की आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर, कृति सेनन, संजय दत्त, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान, कुनाल कपूर, नवाब शाह और भी कई कलाकार एहम किरदारों में नज़र आएँगे. फिल्म 6 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Saturday, November 30, 2019 14:30 IST