कुछ दिन पहले खबर आई थी की वरुण धवन जो की फिलहाल सारा अली खान के साथ अपने पिता डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं जल्द ही हमें भूमि पेड्नेकर और किआरा अडवाणी के साथ एक फिल्म में नज़र आएँगे जिसका निर्देशन करेंगे वरुण धवन और अलिया भट्ट की 'दुल्हनिया' सीरीज की सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले शशांक खैतान.
सुनने में आ रहा था की ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे करण जोहर प्रोड्यूस करेंगे और इसकी शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरु हो सकती है और अब इस फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है. हाल ही की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल होगा 'मिस्टर लेले'.
अगर ये खबर सच साबित होती है तो पहला मौका होगा जब एक मास एंटरटेनर फिल्म में वरुण धवन, किआरा आडवाणी और भूमि पेड्नेकर हमें एक साथ काम करते हुए दिखेंगे. बता दें की फिलहाल वरुण धवन 'कुली नंबर 1' रीमेंक में व्यस्त हैं जो की 1 मई 2020 को रिलीज़ होगी.
दूसरी तरफ भूमि पेड्नेकर हमें विकी कौशल के साथ भानु प्रताप सिंह की हॉरर फिल्म "'भूत: द हौंटेड शिप" में नज़र आएंगी जो की 21 फरवरी, 2020 को रिलीज़ होगी और किआरा अडवाणी जल्द ही अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ राज मेहता की कॉमेडी फिल्म "गुड न्यूज़' में 27 दिसम्बर को दिखेंगी.
Tuesday, December 03, 2019 16:00 IST