Bollywood News


गुड न्यूज़ से पार्टी नंबर 'सौदा खरा - खरा' रिलीज़!

गुड न्यूज़ से पार्टी नंबर 'सौदा खरा - खरा' रिलीज़!
अक्षय कुमार और करीना कपूर कई साल एक बाद फिर धमाल मचाने वाले हैं राज मेहता की आगामी कंडे फिल्म 'गुड न्यूज़' में. फिल्म का ट्रेलर को ज़बरदस्त रेस्पौंस मिला है और अब आपको थिरकने पे मजबूर करने के लिए निर्माताओं ने इसका डांसिंग नंबर 'सौदा खरा - खरा' भी जारी कर दिया है.

सौदा खरा - खरा कई साल पहले आये सुखबीर के इसी नाम के पंजाबी गाने का मॉडर्न रीक्रिएटेड वर्ज़न है. जिसे गाया है दिलजीत दोसांझ, सुखबीर और ध्वनी भानुशाली ने, लिखा है कुमार ने और म्यूजिक दिया है लीजो जॉर्ज, डीजे चेतस और सुखबीर ने. गाना काफी पैपी है और आपको डांस फ्लोर पर ज़रूर लेकर जाए इस बात का इसके अप्बीट म्यूजिक ने पूरा ख्याल रखा है. देखिये विडियो -



बता दें की 'गुड न्यूज़' एक आगामी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है जिसमें हमें अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी 10 साल बाद एक बार फिर नज़र आने वाली है साथ ही फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे.

फिल्म का निर्देशन किया है राज मेहता ने और निर्माता हैं करण जोहर, अपूर्वा मेहता, अरुणा भाटिया और शशांक खेतान. गुड न्यूज़ हमें 27 दिसम्बर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load