कृति को अलविदा कहना के बाद उनकी जगह लेने के लिए एक नयी अभिनेत्री की तलाश शुरु हुई और यह तलाश आखिरकार अब ख़त्म हो गयी है. मशहूर टीवी अदाकारा क्रिस्टल डीसूज़ा को निर्माताओं ने कृति की जगह फाइनल कर लिया है और क्रिस्टल अब जल्द ही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी.
क्रिस्टल टीवी पर 'बात हमारी पक्की है', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'एक नयी पहचान' और 'ब्रह्मराक्षस' जैसी सीरिअल्स में नज़र आ चुकी हैं और अब वे बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए भी तैयार हैं. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी -
#Update: Krystle D'souza - a popular name on television - makes her big screen debut with #Chehre... Stars Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi... Directed by Rumi Jafry... Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/yDJjzblYaV
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019
चेहरे का निर्देशन किया है रूमी जाफ़री ने और निर्माता हैं आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट. फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी और क्रिस्टल डीसूज़ा के साथ रिया चक्रबोर्ती, सिधांत कपूर, अन्नू कपूर, धृतिमान चैटर्जी और रघुबीर यादव भी अहम् किरदार निभाते दिखेंगे. 'चेहरे '24 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी.