Bollywood News


अमिताभ - इमरान की 'चेहरे' में ये टीवी एक्ट्रेस हुई शामिल

अमिताभ - इमरान की 'चेहरे' में ये टीवी एक्ट्रेस हुई शामिल
कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म चेहरे की मुख्य अदाकारा कृति खरबंदा को फिल्म से बाहार का रास्ता दिखा दिया गया था. खबर थी की कृति सेट पर काफी नखरे दिखाने लगी थी और इस कारण निर्माताओं ने उनसे पीछा छुड़ा लिया.

कृति को अलविदा कहना के बाद उनकी जगह लेने के लिए एक नयी अभिनेत्री की तलाश शुरु हुई और यह तलाश आखिरकार अब ख़त्म हो गयी है. मशहूर टीवी अदाकारा क्रिस्टल डीसूज़ा को निर्माताओं ने कृति की जगह फाइनल कर लिया है और क्रिस्टल अब जल्द ही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगी.

क्रिस्टल टीवी पर 'बात हमारी पक्की है', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'एक नयी पहचान' और 'ब्रह्मराक्षस' जैसी सीरिअल्स में नज़र आ चुकी हैं और अब वे बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए भी तैयार हैं. फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी -



चेहरे का निर्देशन किया है रूमी जाफ़री ने और निर्माता हैं आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट. फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी और क्रिस्टल डीसूज़ा के साथ रिया चक्रबोर्ती, सिधांत कपूर, अन्नू कपूर, धृतिमान चैटर्जी और रघुबीर यादव भी अहम् किरदार निभाते दिखेंगे. 'चेहरे '24 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load