Bollywood News


रणबीर कपूर - आलिया भट्ट अगले साल शादी के लिए तैयार?

रणबीर कपूर - आलिया भट्ट अगले साल शादी के लिए तैयार?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिलहाल बॉलीवुड से सबसे हॉट कपल हैं जिन्हें उनके फैन्स और परिवार दोनों ही जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं और खबर आ रही है की दोनों की शादी की प्लानिंग कब की शुरु भी हो चुकी है और अगले साल रणबीर - आलिया एक कपल के रूप में नज़र आएँगे.

जी हाँ, हाल की ख़बरों की मानी जाए तो रणबीर कपूर और अलिया भट्ट अगले साल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अपनी - अपनी फिल्मों का काम निपटा कर अगले साल नवम्बर - दिसम्बर के महीने में एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाने की तयारी में हैं जो की फैन्स के लिए खुशखबरी भी है और दिल तोड़ने वाली खबर भी.

फिलहाल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयान मुख़र्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में व्यस्त हैं और उसके बाद रणबीर यशराज की 'शमशेरा' और अलिया भट्ट 'सड़क 2', 'तख़्त' और 'गंगुबाई कठियावाड़ी' की शूटिंग ख़त्म करेंगी. जिसके बाद दोनों अपने काम से शादी के लिए एक महीने का ब्रेक लेंगे.

बता दें की यह शादी 'दीपिका - रणवीर' और 'अनुष्का - विराट' की तरह की भारत के बाहर होगी जहाँ सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे जिसका मतलब है की कोई और आये न आये मगर शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर और पूरा कपूर खानदान ज़रूर शामिल होगा.

End of content

No more pages to load