बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की कोई कमी नहीं है जहां हीरो फिल्म की हीरोइन से 20 साल बड़ा या दुगनी उम्र का होता है. अक्सर ऐसी फ़िल्में बनित है और चल भी जाती है और दर्शकों को इस बात से कोई दिक्कत भी नहीं होती है. हाल ही में ऐसा ही कुछ सवाल एक इंटरव्यू के दौरान एक न्यूज़ एजेंसी ने सोनाक्षी से पूछा तो सोनाक्षी का बड़ा ही दिलचस्प जवाब आया.
इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी से पूछा गया की क्या वे ऐसी कोई देखना पसंद करेंगी जहाँ ईशान खट्टर और माधुरी दिक्षितत एक दुसरे को रोमांस करते हुए नज़र आयें? इस पर सोनाक्षी ने जवाब दिया की की उनेहं ये थोड़ा अजीब लगता है. इसके ठीक बाद सोनाक्षी से ये पुचा गया की ईशान खट्टर - माधुरी दिक्सित का रोमांस अजीब लगता है मगर 53 साल के सलमान और 21 साल की साई का रोमांस अजीब नहीं लगता है?
तो इस पर सोनाक्षी का कहना था की "मैं अगर 50 साल की होती और किसी 22 साल के शख्स को रोमांस करती तो मेरे लिए ये अजीब होता तो ये मेरा पर्सनल मत है. आपको इस बारे में सलमान से पूछना चाहिए कि वो क्या खाते हैं और ऐसा क्या करते हैं कि 53 की उम्र में भी वे यंग अभिनेत्रियों के साथ रोमांस कर रहे हैं. मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं क्योंकि मेरे हिसाब से ये एक जॉब है और वे पिछले कई सालों से अपने करियर को बेहतर करते आ रहे हैं. उनका इंडस्ट्री में आज भी दबदबा बनाया है. वे उसी शिद्दत से काम कर रहे हैं जैसा पहले करते थे और मुझे लगता है कि वे अपने करियर में काफी कामयाब रहे हैं. तो आपको इस बात से दिक्कत है तो आपको सलमान से बात करनी चाहिए".
बता दें की ईशान खट्टर जल्द ही माधुरी दिक्षित को तो नही मगर जल्द ही अपनी आगामी वेब सीरीज़ "अ सूटेबल बॉय' में तब्बू के साथ रोमांस करते हुए ज़रूर नज़र आएँगे. दबंग 3 की बात करें तो प्रभु देवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म से सलमान के साथ एक और 'स्टार किड' महेश मंजरेकर की बेटी 21 साल की साई मांजरेकर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
Thursday, December 05, 2019 12:19 IST