रोहित शेट्टी फिलहाल अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ के साथ अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं जो की उनके कॉप यूनिवर्स की दूसरी फिल्म है और इसे लेकर फैन्स इसलिए भी उत्सुक हैं क्यूंकि फिल्म में हमें 'वीर सूर्यवंशी' के साथ अजय देवगन का 'सिंघम' और रणवीर सिंह का 'सिम्बा' भी नज़र आएँगे.
सूर्यवंशी के बाद रोहित अपनी कॉमेडी फिल्म फ्रैंचाइज़ी 'गोलमाल' को आगे बढाएंगे और गोलमाल 5 पर काम शुरु करेंगे जिसके हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था और फिल्म से जुडी लेटेस्ट खबर ये आ रही है की रोहित् ने इस फिल्म का नाम ज्योतिष कारणों की वजह से अब बदल दिया है, हालांकि बदलाव कुछ ख़ास नहीं है.
पहले फिल्म का नाम 'गोलमाल 5' था मगर अब 'गोलमाल फाइव' होगा. रोहित शेट्टी का लकी नंबर 5 है और मशहूर सेलेब्रिटी अंकज्योतिषी संजय जुमानी के कहने पर उन्होंने फिल्म का बदला है. बता दें की गोलमाल फाइव की शूटिंग अगले साल से शुरु होगी और यह फिल्म हमें 2021 में देखने को मिल सकती है.
फिलहाल रोहित सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं जिसमे अक्षय कुमार और कैटरिना कैफ हमें 10 साल बाद फिर एक साथ नज़र आएँगे. साथ ही फिल्म में गुलशन ग्रोवर, अभीमन्यु सिंह, सिकंदर खेर, नीना गुप्ता, निकितन धीर, विवान भाटेना और निहारिका रायजादा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे. यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज़ होगी.
Friday, December 06, 2019 12:45 IST