Bollywood News


नेटफ्लिक्स की 'घोस्ट स्टोरीज़' का खौफनाक टीज़र जारी!

नेटफ्लिक्स की 'घोस्ट स्टोरीज़' का खौफनाक टीज़र जारी!
नेटफ्लिक्स की पूर्व फिल्म लस्ट स्टोरीज पर एक साथ काम कर चुके चार डायरेक्टर्स करण जोहर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप फिर एक साथ काम करने वाले हैं और इस बार चारों मिलकर आपको बुरी तरह डराने के लिए तैयार हैं वो भी नए साला पर.

जी हाँ, 1 जनवरी को रिलीज़ होने वाली नेटफ्लिक्स की आगामी हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज़' जिसका फैन्स बेसब्री से इनतज़ार कर एहे हैं उसका आखिरकार टीज़र जारी कर दिया गया है और जो आपने सोचा होगा उससे कहीं ज्यादा आपको इस फिल्म देखने को मिलने वाला है या बात तो पक्की है. टीज़र खतरनाक है और आपको हॉरर का ज़बरदस्त तड़का लगता हुआ नज़र आता है देखिये -



बता दें की 'घोस्ट स्टोरीज़' 4 अलग - अलग हॉरर कहानियाँ का मिश्रण होगी जिसे चारों निर्देशकों करण जोहर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. घोस्ट स्टोरीज में यह चाओर्ण ही डायरेक्टर्स पहली बार हॉरर जौनर में कदम अर्खने जा रहे हैं लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं.

टीज़र फैन्स की उम्मीदों पर खरा उतरता दिखता है और अब इंतज़ार है ट्रेलर का. घोस्ट स्टोरीज में जाह्न्वी कपूर, मृणाल ठाकुर, सोभित धुलिपाला, गुलशन देवैया, आशी दुआ, पवैल गुलाटी, विजय वर्मा, रघुवीर यादव, अविनाश तिवारी, कुसा गुप्ता मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे. घोस्ट स्टोरीज़ 1 जनवरी 2020 को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.

End of content

No more pages to load