Bollywood News


'भंगड़ा पा ले' को मिली नयी रिलीज़ डेट

'भंगड़ा पा ले' को मिली नयी रिलीज़ डेट
स्नेहा तौरानी के निर्देशन पंजाबी डांस फॉर्म 'भंगड़ा' पर आधारित फिल्म 'भंगड़ा पा ले' जो की पहले 7 नवम्बर को रिलीज़ होने वाली थी पोस्टपोन कर दी गयी थी. बीच में खबरें ये भी आने लगी थी की सनी कौशल और रुक्षार ढिल्लों स्टारर ये फिल्म शायद किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ की जाएगी मगर आखिर फिल्म को एक नयी रिलीज़ डेट मिल ही गयी है.

जी हाँ, हाल ही में भंगड़ा पा ले की नयी रिलीज़ डेट घोषित हो गयी है और ये फिल्म अब 3 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. भंगड़ा पा ले से विकी कौशल के भाई सनी कौशल और रुक्षार ढिल्लों बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.



भंगड़ा पा ले एक कॉमेडी - ड्रामा फिल्म है जिसमे सनी कौशल और रुक्षार ढिल्लों मुख्य भूमिका में और श्रिया पिल्गओंकर, रविंदर पवार, नायला ग्रेवाल, राधिका बांगिया, बलराज सिंह, हिमांशु शर्मा और भी कई कलाकार अहम किरदारों में नज़र आएँगे. फिल्म का निर्देशन किया है स्नेहा तौरानी ने और निर्माता हैं रॉनी स्क्रूवाला और यह अब रिलीज़ होगी 3 जनवरी 2020 को.

End of content

No more pages to load