अक्षय कुमार ने इस साल लगातार बॉलीवुड को दो - दो 200 करोड़ी फ़िल्में दी है, 'मिशन मंगल' और 'हाउसफुल 4'. इस कारण से उनकी बॉक्स ऑफिस वैल्यू काफी बढ़ गयी है जिस कारण उनकी फिल्मों के दाम भी बढ़ गए हैं और उनकी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज़' के सॅटॅलाइट राइट्स काफी मोटी रकम में बिके हैं.
खबर है की राज मेहता के निर्देशन में बनी अक्षय की आगामी कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' के सॅटॅलाइट राइट्स 90 करोड़ रुपये में बिके हैं. जी हाँ, गुड न्यूज़ का बजट 80 करोड़ रुपये हैं जिसे यह फिल्म रिलीज़ से पहले ही रिकवर कर चुकी है. ऐसे में अगर यह फिल्म 100 करोड़ भी कमा लेती है तो हिट कहलाएगी.
यह आंकड़ा अगर 200 करोड़ पहुँच जाता है तो अक्षय की लगातार तीसरी 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनेगी जो की एक रिकॉर्ड बन जाएगा जिसे तोड़ना कई सुपरस्टार्स के लिए बेहद मुश्किल होगा. बता दें की गुड न्यूज़ एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी 10 साल बाद एक साथ नज़र आएगी.
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगे. गुड न्यूज़ का निर्देशन किया है राज मेहता ने और निर्माता हैं करण जोहर, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान. यह फिल्म 27 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
Saturday, December 07, 2019 12:57 IST