Bollywood News


'पति पत्नी और वो' बनी कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ओपनर!

'पति पत्नी और वो' बनी कार्तिक आर्यन की हाईएस्ट ओपनर!
कार्तिक आर्यन, भूमि पेड्नेकर और आनान्य पांडे की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो कल रिलीज़ हो गयी और फिल्म को क्रिटिक और दर्शक दोनों से ही रिव्यु भी बढ़िया मिले. बीते समय में कार्तिक आरें की फैन फौल्लिंग और डिमांड दोनों काफी बढ़ गए हैं और इस कारण उनकी फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी काफी बढ़ गए हैं.

जी, शुरूआती आंकड़ों की तरफ नज़र डाली जाए तो पति पत्नी और वो ने पहले दिन लगभग 9 करोड़ रुपये की कमाई की है और पहले दिन उनकी अब तक की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है. कार्तिक की आखिरी फिल्म 'लुक्का छुप्पी' ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

बता दें की 'पति पत्नी और वो' की भिडंत बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के साथ हुई है और इस क्लैश में जीत फ़िलहाल तो 'पति पत्नी और वो' की ही होती दिख रही है.

मुदस्सर जीज़ के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, रेनू रवि चोपड़ा, जूनो चोपड़ा, और क्रिशन कुमार. पति पत्नी और वो वे अपार्शक्ति खुराना, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश शर्मा, केके रैना, नवनी परिहार, नीरज सूद, और केमियो रोल में कृति सेनन और सनी सिंह भी नज़र आये हैं.

End of content

No more pages to load