Bollywood News


इस फिल्म के साथ दिखेगा 'स्ट्रीट डांसर' का ट्रेलर!

इस फिल्म के साथ दिखेगा 'स्ट्रीट डांसर' का ट्रेलर!
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. इसी बीच खबर आ रही है रेमो डीसूज़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर हमें जल्द ही एक बड़े फिल्म के साथ बड़े परदे पर देखने को मिलने वाला है.

स्ट्रीट डांसर एक बहुपरातिक्षित फिल्म है और इस फिल्म का ट्रेलर भी हमें एक बहुप्रतीक्षित फिल्म के साथ देखने को मिलेगा जिसका नाम है 'दबंग 3'. जी हाँ, फिल्म का ट्रेलर 18 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रहा है और 20 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' के साथ आपको सिनेमाघरों में भी देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने ट्वीट करके दी -





बता दें की फिल्म मे 'एबीसीडी 2' के बाद वरुण धवन और श्रद्धा कपूर हमें एक बार फिर एक साथ डांस का तड़का लगाते दिखेंगे. फिल्म में प्रभु देवा, शक्ति मोहन, कैरोलीन वाइल्ड, पुनीत पाठक, धर्मेश येलांडे, नोरा फतेही, सलमान युसूफ खान, अपार्शकित खुर्राना और सोनम बाजवा भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे.

इस फिल्म का निर्देशन किया है 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' जैसी डांस फिल्मों का निर्देशन कर चुके रेमो डीसूज़ा ने और निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार और लिजेल डीसूज़ा. स्ट्रीट डांसर 24 जनवरी 2020 को हमें सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.

End of content

No more pages to load