Bollywood News


करण जोहर के साथ रोमांटिक फिल्म करेंगे आयुष्मान खुर्राना?

करण जोहर के साथ रोमांटिक फिल्म करेंगे आयुष्मान खुर्राना?
आयुष्मान खुर्राना आज फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हिट और कमाऊ सितारों में से एक हैं. उनकी फ़िल्में एक के बाद एक हिट होती जा रही है और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'बाला' उनकी लगातार आठवीं हिट फिल्म साबित हुई. ऐसे में हर कोई आयुष्मान के साथ काम करना चाहता है और खबर है इस लिस्ट में करण जोहर का नाम भी शामिल हो गया है.

बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है करण जोहर आयुष्मान खुर्राना को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने चाहते हैं. हालांकि इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है की करण इस फिल्म का निर्देशन करेंगे या फिर सिर्फ इसके निर्माता होंगे मगर आयुष्मान के लिए धर्मा के साथ जुड़ना उनके करियर को और ऊपर ले जाने वाला कदम साबित होगा.

मज़े की बता ये है की करण जोहर अब इंडस्ट्री के हर व्यक्ति की तरह आयुष्मान के साथ काम करने को लेकर उत्सक हैं मगर एक समय पर उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने आयुष्मान को रेज्क्ट कर दिया था. यही नहीं करण के टीवी शो 'कॉफ़ी विद करण' पे आयुष्मान ने बताया था की उनके स्ट्रगल के दिनों में एक इवेंट के दौरान करण ने उन्हें अपने ऑफिस का नंबर दिया था मगर जब उन्होंने फ़ोन किया तो किसी ने उठाया नहीं.

समय के चक्का अब घूम गया है और अब आयुष्मान को खुद करण जोहर का बुलावा आ रहा है अब देखना यह है की आयुष्मान करण जोहर का फ़ोन उठाते हैं और उनके साथ काम करते हैं या नहीं. आयुष्मान हमें जल्द ही हितेश केवल्या की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखेंगे जो की 21 फरवरी 2020 को रिलीज़ होगी और इसके बाद वे शूजित सरकार की 'गुलाबो - सिताबो' में अमिताभ बच्चन संग नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load