बॉलीवुड की एवरग्रीन और फैन्स की फेवरेट अभिनेत्री माधुरी दिक्षित के आज भी लाखों चाहनेवाले हैं और हर पल उनकी सिर्फ एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. माधुरी फ़िल्मी परदे पर आखिरी बार करण जोहर की फिल्म 'कलंक' में दिखी थी और फैन्स के लिए गुड न्यूज़ ये है की वे जल्द ही अब वे अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं वो भी धर्मा प्रोडक्शन के साथ.
करण जोहर और डिजिटल विडियो प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के बीच फ़िल्में और वेब सीरीज बनाने को लेकर डील हुई है और खबर है की माधुरी दिक्षित हमें जल्द ही नेटफ्लिक्स और 'धर्माटिक' (धर्मा प्रोडक्शन का डिजिटल विंग) की एक वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं जो की माधुरी दिक्षित की डिजिटल डेब्यू सीरीज होगी.
बता दें की इससे पहले भी माधुरी दिक्षित नेटफ्लिक्स के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने इस साल नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर एक मराठी फिल्म प्रोड्यूस की थी मगर इस बार वे कैमरे के पीछे नहीं बल्कि सामने नज़र आएंगी. इस वेब सीरीज में काम करने को लेकर माधुरी ने कहा की वे इसके लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं .
इस सीरीज़ का निर्देशन करेंगे न्यूयॉर्क से आये डायरेक्टर श्री राव जो की इसके साथ भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखने भी जा रहे हैं. हालांकि इस सीरीज़ का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है इस पर मगर काम शुरु हो चूका है और यह हमें 2020 में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
Monday, December 09, 2019 13:07 IST