Bollywood News


10 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेगी ये अभिनेत्री!

10 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेगी ये अभिनेत्री!
कई बार कलाकार अपने करियर से किन्ही कारणों से ब्रेक ले लेते हैं और कई - कई साल बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश करते है. कुछ इसमें कामयाब होते हैं तो कुछ को दर्शक पूरी तरह भुला चुके होते हैं. ऐसे कई कलाकारों के उदाहरण हैं जिन्होंने करियर से ब्रेक लेने के बाद वापसी की कोशिश की मगर आज तक उनके करियर पटरी पर वापस नहीं आ पाए.

ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा की वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन की अगली पारी कैसी रहती है. जी हाँ सुष्मिता सेन 10 साल बाद बॉलीवुड के फ़िल्मी परदे पर फिर से वापसी करने जा रही है. इस बात का ऐलान उन्होंने इन्स्टाग्राम के ज़रिये हाल ही में फैन्स के सामने किया. देखिये -



सुष्मिता ने अपने फैन्स को प्यार और 10 साल के इंतज़ार के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा की वे सिर्फ अपने फैन्स के लिए ही वापस आ रही है. बता दें की सुष्मिता सेन बॉलीवुड में आखिरी बार अनीस बज्मी की कॉमेडी फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नज़र आई थी.

सुष्मिता ने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में दस्तक दी थी और उसके बाद वे 'सिर्फ तुम', 'बीवी नंबर 1', 'फिज़ा', 'आँखें', 'मैं हूँ न', 'मैंने प्यार क्यूँ किया' जैसी कई हित फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. अब देखना यह है की इतने साल बाद वे बॉलीवुड में वापसी करने के लिए किस फिल्म का चुनाव करेंगी.

End of content

No more pages to load