कुछ दिन पहले ही खबर आई थी की दीपिका पादुकोण एक बार फिर करण जोहर के साथ काम करने वाली हैं और भी एक रोमांटिक फिल्म में जहाँ वे स्क्रीन साझा करती दिखेंगी 'गली बॉय' में 'एम् सी शेर' का किरदार निभाने वाले चर्चित एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ. अब सुनने में आ रहां है की फिल्म में एक और अभिनेत्री की एंट्री हो गयी है.
बात हो रही है 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2' से इस साल बॉलीवुड में कदम रखने वाली अदाकारा आनन्या पांडे की. जी हाँ, हाल ही में रिलीज़ हुई आनन्या की फिल्म 'पति पत्नी और वो' भी बॉक्स ऑफिस पर अधिया प्रदर्शन कर रही है और इसी बीच आनन्या की झोली में एक और बड़ी फिल्म आ गिरी है.
दीपिका पादुकोण, सिधांत चतुर्वेदी और आनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी को एक साथ स्क्रीन पर देखना तीनो के फैन्स के लिए काफी दिलचस्प रहेगा. 'एक मैं और एक तू' और 'कपूर एंड संस' जैसी रोमंक कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले शकुन बत्रा इस तिकड़ी के साथ क्या कमाल दिखेंगे ये भी देखा एक्साइटिंग रहेगा.
फिलहाल दीपिका हमें जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में विक्रांत मासी के साथ दिखेंगी जो की 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी. आनन्या पांडे मकबूल खान की फिल्म 'खाली - पीली' में ईशान खट्टर के साथ अगले साल दिखेंगी और सिधांत चतुर्वेदी दिखेंगे वरुण शर्मा की 'बंटी और बबली 2' में'
Tuesday, December 10, 2019 13:33 IST