अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी की आगामी कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज़' का मजेदार ट्रेलर देखने के बाद से फैन्स फिल्म देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं. फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है और अब इंतज़ार भी कुछ ही दिन बाकी रह गया है.
कहानी की मजेदार साइड दिखाने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म की इमोशनल साइड दिखाते हुए गुड न्यूज़ से एक नया गाना 'माना दिल' जारी कर दिया है. गाने को गाया है अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के गाने 'फिलहाल' के गायक बी प्राक ने, लिखा है रश्मि विराग ने और म्यूजिक दिया है तनिष्क बागची ने. देखिये विडियो -
गुड न्यूज़ से सुनिए इमोशनल गाना 'माना दिल'
Tuesday, December 10, 2019 13:40 IST
गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर 10 साल बाद हमें एक साथ नज़र आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन किया है राज मेहता ने और इसके निर्माता हैं हीरू यश जोहर, करण जोहर, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान.
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किआरा अडवाणी भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे और साथ ही आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अंजना सुखानी, युक्ता मुखी, और औरित्र घोष भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे. गुड न्यूज़ 27 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.


