दीपिका पदुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर जारी हो गया है और इसे देख कर आपका दर्द ज़रूर छलक उठेगा. यह फिल्म कहानी है मालती की जिस पर साल 2005 में एसिड अटैक किया होता है और उसका पूरा चेहरा खराब हो जाता है जिसके बाद से उसकी ज़िन्दगी नार्मल नहीं रहती.
मालती के साथ जो होता है वो उसे पूरी तरह तोड़ कर रख देता है. इसके बावजूद ज़िन्दगी से हार मानने के बजाये मालती इन्साफ पाने के लिए लड़ने का निश्चय करती है और इस लड़ाई में उसे अपने लिए और अपने जैसी हजारों लड़कियों के लिए इन्साफ पाने के लिए किस - किस चीज़ का सामना करना पड़ता है यह कहानी है मेघना गुलज़ार की 'छपाक' की. देखिये ट्रेलर -
ट्रेलर में मालती के किरदार में दीपिका की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. मालती जब सर्जरी के बाद पहली बार आईने में अपना चेहरा देखती है तो उसकी दर्द भरी चीख आपने कानों में ट्रेलर देखने के बाद भी काफी समय तक गूंजती रहती है. विक्रांत मासी हमेशा की तरह अपने किरदार में उम्दा लगे हैं.
बता दें की 'छपाक' रियल लाइफ एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवल और उनके पति अलोक दिक्षित की ज़िन्दगी से प्रेरित है. फिल्म के निर्देशन किया है मेघना गुलज़ार ने और निर्माता हैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, केए प्रोडक्शन, मृगा फिल्म्स और दीपिका पादुकोण. छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
'छपाक' ट्रेलर: गूंज उठती है मालती की चीख!
Tuesday, December 10, 2019 14:14 IST


