जी हाँ, ट्विटर के एक अकाउंट 'Fashionista PC' द्वारा एक तस्वीर शेयर की गयी जिसमे आलिया अवार्ड फंक्शन शुरु होने से पहले ही अवार्ड लेकर पिछले दरवाज़े से निकलती हुई नज़र आ रही हैं. ट्वीट में लिखा है की आलिया के मेनेजर ने अवार्ड और्गनाइज़र्स से उनकी तस्वीर शाम 7 बजे के बाद ही पोस्ट करने के लिए कहा था.
रंगोली ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा 'चलो इतनी ओनेस्टी तो है की ये काम छुप के कर रही हो, सबके साम्नेनाहीं, अच्छा लगा कुछ तो बचा है अन्दर अभी भी जो रोक रहा है'. देखिये ट्वीट -
Chalo itni honesty toh hai ki yeh kaam chup ke kar rahi ho, sabke samne nahin, achcha laga kuch toh bacha hai andar abhi bhi jo rok raha hai 😁 https://t.co/bF8jlSgp6E
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 8, 2019
इसके साथ ही रंगोली ने जोया अख्तर की 'गली बॉय' को भी बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिलने पर नाराज़गी जताते हुए विकी कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को बेस्ट फिल्म बताया और अवार्ड 'गली बॉय' को मिलने के लिए नेपोटिस्म को ज़िम्मेदार बताया.
गौरतलब है की स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2019 में 'गली बॉय' को कई अवार्ड्स मिले हैं. जिसमे रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म के साथ और भी कई अवार्ड शामिल हैं. गली बॉय इस साल ओस्कार्स के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री फिल्म है.