आयुष्मान खुराना के सितारे फिलहाल बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बुलंद हैं. वे जिस भी फिल्म पर हाथ रख देते हैं वही सुपरहिट हो जाती है. इस साल लगातार 3 सुपरहिट फ़िल्में दे चुके आयुष्मान जल्द ही हमें अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में भी नज़र आने वाले हैं और अब सुनने में आ रहा है की वे एक तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में भी दिख सकते हैं.
जी हाँ, यह फिल्म है 2018 में रिलीज़ हुई विष्णु विशाल की थ्रिलर 'रात्शसन'. सूत्रों के मुताबिक़ फिल्म के रीमेक राइट्स एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा खरीद लिए गए हैं जो की 'आर्टिकल 15' के बाद आयुष्मान को फिर से एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में कास्ट करना चाहते हैं और आयुष्मान के पास भी यह ऑफर पहुंच चुका है.
रात्शसन एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है जो की स्कूल की लड़कियों का क़त्ल करने वाले एक साइको किलर को पकड़ता है. आयुष्मान को लगातार कॉमेडी फिल्मों में देखने के बाद एक थ्रिलर फिल्म में पुलिसवाले के किरदार में देखना फैन्स के लिए काफी दिलचस्प साबित होगा.
फिलहाल आयुष्मान की आगामी फिल्म है हितेश केवल्या की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जो की शुभ मंगल सावधान का सीक्वल है और 21 फरवरी को रिलीज़ होगी. इसके बाद आयुष्मान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी हमें शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में 28 फरवरी को दिखेगी.
Wednesday, December 11, 2019 12:55 IST