Bollywood News


कल रिलीज़ होगा 'जय मम्मी दी' का ट्रेलर

कल रिलीज़ होगा 'जय मम्मी दी' का ट्रेलर
'प्यार का पंचनामा 2' में एंटरटेन करने वाली सनी सिंह और सोनाली सेगल की जोड़ी हमें जल्द ही फिर एक बार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में हंसाने के लिए एक साथ आने वाली है. फिल्म का नाम है 'जय मम्मी दी' और इसके ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी अब सामने आ गयी है.

सनी सिगंह और सोनाली सेगल एक बार फिर लव रंजन के साथ काम करने वाले हैं जो की दर्शक के लिए उत्सुकता का कारण है और इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है क्यूंकि 'जय मम्मी दी' का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला है. तरन आदर्श ने ट्वीट कर थोड़ी देर पहले ही इस बात की जानकारी दी -



इस फिल्म में सनी सिंह और सोनाली सेगल के साथ सुप्रिया पाठक, पूनम ढिल्लों शिवानी सैनी और शरत सक्सेना भी अहम् किरदारों में नज़र आएंगे. जय मम्मी दी का निर्देशन किया है नवजोत गुलाटी ने और फिल्म के निर्माता हैं भूषण कुमार, क्रिशन कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग.

सनी सिंह इस साल मानवी गग्रू के साथ अभिषेक पाठक की कॉमेडी फिल्म 'उजड़ा चमन' में भी नज़र आये थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ही परफॉर्म कर पायी.

End of content

No more pages to load