विक्रांत मासी, जिन्हें हम जल्द ही मेघना गुलज़ार की आगामी फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ देखने वाले हैं उन्हें अब एक और बड़ी बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म मिल गयी है वो भी बॉलीवुड की फैशनिस्ता सोनम कपूर के साथ जिसका निर्देशन करेंगे शोमे मखीजा.
यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई एक कोरियाई थ्रिलर 'ब्लाइंड' का आधिकारिक हिंदी रीमेक होगी जिसमे विक्रांत और सोनम की जोड़ी हमें पहली बार परदे पर देखने को मिलेगी और इसके निर्माता होंगे 'कहानी 2' और 'बदला' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्माता/निर्देशक सुजॉय घोष.
फ़िल्मी परदे पर सोनम कपूर इस साल शेल्ली चोपड़ा की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और अभिषेक शर्मा की फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' में दुलकर सलमान के साथ दिखी थी. पहली फिल्म ने ठीक - ठाक बिज़नस किया मगर जोया फैक्टर बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पायी और 5 करोड़ से भी कम में सिमट के रह गयी. ऐसे में सोनम को एक हिट फिल्म की ज़रुरत है.
विक्रांत मासी हमें जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में दिखेंगे जो की 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी और इसके अलावा वे यामी गौतम और जिमी शेरगिल के साथ पुनीत खन्ना की रोमांटिक-कॉमेडी गिन्नी वेड्स सनी में नज़र आएँगे.
Thursday, December 12, 2019 13:05 IST