ऋतिक रॉशान को सेक्सिएस्ट एशियन मैन का खिताब देने वाले ब्रिटिश अखबार 'ईस्टर्न ऑय' की सेक्सिएस्ट एशियन वीमेन की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है बॉलीवुड अद्कारा आलिया भट्ट जिन्हें 2019 की सेक्सिएस्ट एशियाई वुमन की खिताब दिया है और दूसरे स्थान पर हैं दीपिका पदुकोण जिन्हें सेक्सिएस्ट ऐसन वुमन ऑफ़ द डैकेड का खिताब दिया गया है.
ये खिताब एक अखबार द्वारा किये गए एक पोल में मिले वोटों के आधार पर दिए गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं टीवी सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में 'कोमोलिका' का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री 'हिना खान', चौथे स्थान पर माहिरा खान, पांचवें स्थान पर सुरभि चांदना, छठे स्थान पर कैटरिना कैफ और सातवें स्थान पर शिवांगी जोशी हैं.
वहीँ सेक्सिएस्ट वीमेन ऑफ़ द डैकेड की लिस्ट में जहाँ पहले स्थान पर दीपिका पदुकोण हैं, वहीँ दूसरे स्थान पर हैं प्रियंका चोपड़ा, तीसरे स्थान पर हैं माहिरा खान, चौथे स्थान पर कैटरिना कैफ और पांचवें स्थान पर टीवी अभिनेत्री द्रष्टि धामी हैं.
फ़िल्मों की बात की जाए तो आलिया भट्ट हमें अगले साल महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' में संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखेंगी जो की 10 जुलाई 2020 को रिलीज़ होगी. वहीँ दीपिका पदुकोण विक्रांत मासी के साथ मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में 10 जनवरी 2020 को नज़र आएंगी.
Thursday, December 12, 2019 13:26 IST