Bollywood News


विद्या ने दिलचस्प अंदाज़ में बताई 'शकुंतला देवी' की रिलीज़ डेट

विद्या ने दिलचस्प अंदाज़ में बताई 'शकुंतला देवी' की रिलीज़ डेट
भारत की मशहूर गणितज्ञ और मेंटल कैलकुलेटर कही जाने वाली स्वर्गीय शकुंतला देवी जी के जीवन पर जल्द ही हमें एक बॉलीवुड फिल्म देखने को मिलने वाली है जिसका नाम है 'शकुंतला देवी: ह्यूमन कंप्यूटर'. फिल्म में शकुंतला देवी जी के किरदार में दिखेंगी विद्या बालन जिन्होंने थोड़ी देर पहले अपने दिलचस्प अंदाज़ में फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की है.

विद्या ने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है जिसमे वे फिल्म की रिलीज़ डेट को दिलचस्प तरीके से दर्शकों के समने शकुंतला देवी जी अंदाज़ में अंकों के रूप में पेश कर रही हैं जो की काफी दिलचस्प है, चलिए देखिये आप उनके दिए अंकों को जोड़ - घटा कर फिल्म की रिलीज़ डेट का पता लगा पाते हैं या नहीं. देखिये विडियो -



तो 8 मई 2020 को हमें यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. शकुंतला देवी: ह्यूमन कंप्यूटर का निर्देशन किया है अनु मेनन ने और निर्माता हैं विक्रम मल्होत्रा. फिल्म में विद्या बालन के साथ जीशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे.

End of content

No more pages to load