कुछ दिन पहले खबर आई थी की वरुण धवन, भूमि पेड्नेकर और किआरा अडवाणी हमें जल्द ही करण जोहर द्वारा निर्मित एक कॉमेडी फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं. तीनो के चाहनेवाले इस बात से काफी खुश थे की ये तिकड़ी एक साथ फन का तड़का लगाने वाली है और अब फिल्म का टाइटल भी सामने आ गया है जो की की काफी दिलचस्प है.
जी हाँ, फिल्म का टाइटल ऐसा हिया जिसे सुन कर ही लगेने लगता है की फिल्म में कुछ अतरंगी और मजेदार देखने को मिलने वाला है. सुनने में आ रहा है की इस फिल्म का नाम होगा 'मिस्टर लेले' जी हाँ, ये टाइटल ही ऐसा है की सुन के ही फिल्म देखने का मन करने लगे.
बता दें की 'मिस्टर लेले' का निर्देशन वरुण धवन के साथ 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले शशांक खेतान करेंगे और ये एक मसाला एंटरटेनर फिल्म होगी जिसकी शूटिंग फरवरी 2020 से शुरु हो सकती है.
फिलहाल वरुण धवन हमें सारा अली खान के साथ 'कूली नंबर 1' में नज़र आएँगे जो की 1 मई 2020 को रिलीज़ होगी. वहीँ भूमि पेड्नेकर भानु प्रताप की हॉरर फील्म 'भूत: द होंटेड शिप' में विकी कौशल के साथ 21 फरवरी 2020 को और किआरा दावनी 27 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही 'गुड न्यूज़' में नज़र आएंगी.
Friday, December 13, 2019 13:36 IST